Loading...
Please wait, while we are loading the content...
Similar Documents
Pabu Ji ki Phad (Vol. I): Set 2
Content Provider | IGNCA - National Cultural Audiovisual Archives |
---|---|
Artist | Choguram |
Spatial Coverage | Rupayan Sansthan, Jodhpur, Rajasthan |
Description | पाबुजी राठौड़: पाबुजी की पड़ के नायक लोक देवता पाबुजी का जन्म पिता धांधल राठौड़ के घर मे राजा की पत्नि जो एक अप्सरा थी, उनके गर्भ से हुआ था। भोमिया रूप में वचन बधता के वषीभूत कई काम उन्होने किये जो सम्मानजनक है। अपनी बहन का अपमान करने वाले बहनोई को बंदी बनाना जिसे बहन के माफी देने पर छोड़ देना । पाबुजी ने सवारी हेतू चारण देवी से उसकी घोड़ी केषर कालमी मांगी थी और वचन दिया था कि जब भी कोई संकट चारण देवी पर आयेगा तो वे तुरन्त सहायता करने पहुँचेगे । चारण देवी ने केषर कालमी को जीन्दराव खीची को नही दिया इस बात का बदला लेने के लिए देवी की गायों का अपहरण कर लिया । यह सुचना पाबुजी को मिली उस समय वे स्वयं के विवाह संस्कार में व्यस्त थे, यह सूचना मिलते ही विवाह अधूरा छोड़ कर पाबुजी पहुँचे तथा जीन्दराव से युद्ध कर गायौं को छुड़ा दिया । परन्तु स्वयं वीरगति को प्राप्त हुए। मारवाड़ में ऊँट लाने का श्रेय पाबुजी को है जो उन्होने अपनी भतीजी को भेंट देने के लिए सिन्ध से खास कर लाए थे। पड़ मे अनेक प्रकार की कथाऐ है जिसे पड़वाड़े कहते है। पड़वाड़े को भोपा रावणहत्था बजाते हुये गाता और साथ मे भोपी साथ देती है गायकी मे।इस पड़वाड़े में केलम (पाबूजी की भतीजी) का विवाह हो जाता है जिसमे पाबुजी केलम की शादी में ऊँटो का दान देने का वचन देते है। विवाह के बाद ससुराल मे पाबुजी द्वारा वचन को भुल जाने का उलाहना केलम के ससुराल वाले केलम को देते है जिससे व्यथीत होकर केलम पटवारी को बुलाकर उलाहना (शिकायत) पत्र लिखती है पाबुजी के नाम का। पत्र पाकर पाबुजी द्वारा अपने समर्थक को ऊँटो के क्षेत्र के बारे मे पता करने के लिये बोलना। हरमल इसके लिये चिन्तित हो जाता है। हरमल अपने गुरु के आदेशानुसर भगवै कपड़ै पहन कर अपनी माता और पत्नी के पास जाता है यह जानने के लिये कि वो उसे बदले भेष मे पहचान पाते है या नहीं । ऊँटो को ढुढने के लिये लंका देश की और जाना और रास्ते मे भूत / डाकू का मिलना। वो संकट पार कर के लंका पहुचना और साधु की तरह धुणी डालना। वहाँ के लोगों को चमत्कार दिखाना और ऊँटो के बारे मे सारी जानकारी लेकर अपने देश लोट आना। The recordist of this event is Manohar Lalas. |
File Size | 45864959 |
File Format | MP2 / MPA / MP3 |
Language | Rajasthani |
Access Restriction | Open |
Rights Holder | Rupayan Sansthan (RS) |
Subject Keyword | An Oral History Bhopa Desert Documentation Epic of Pabu Komal Kothari Pabuji Ki Phad Rajasthan Rustom Bharucha |
Content Type | Audio |
Resource Type | Music |